देहरादून। डॉ. आरएस टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल द्वारा अकादमी महानिदेशक बीपी पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद देहरादून हेतु सुदूरवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत डॉ. दीपा मेहरा रावत द्वारा जेण्डर संवेदीकरण एवं कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 विषय पर व्याख्यान दिया गया। डॉ. मेहरा द्वारा जेण्डर की अवधारणा, इसकी वर्तमान प्रासंगिकता एवं कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के विभिन्न प्रावधानों से अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सुश्री कामिनी आर्या, कृष्णा सिंह बोरा, आशुतोष कुमार, हरीश लखेड़ा, देव सेमवाल, राघवेन्द्र प्रताप साही, श्रीमती किरन चौहान अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।