देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मंच पर सरकारी विभूतियों की उपस्थित तो स्वाभाविक है, मगर उनमें भी तीनों क्षेत्रीय विधायकों को मंच पर आमंत्रित न किया जाना, मुझको थोड़ा खटक गया। मंच की जो तस्वीरें मेरे पास आई हैं उनमें राज्य के ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष नहीं दिखाई दे रहे हैं। भविष्य में खेल का प्रबंधन इन्हीं संघों को करना है, सरकार तो केवल सपोर्ट करती है। आपने एक आयोजन के लिए संघों की शक्ति अपने में निहित कर दी, लेकिन इसे एक स्थायी मानक बनाना राज्य के खेलों के विकास के लिए घातक होगा। सरकार को इन खेल संस्थाओं को महत्व और वित्त पोषण देना चाहिए बल्कि राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह जैसे समारोह में सरकार तो अतिथि होती है बाकी संचालक तो जो है यही संघ हुआ करते हैं, चाहे वह राज्य ओलंपिक संघ हो या भारतीय ओलंपिक संघ हो, जो परंपराएं हैं मैंने उसका उल्लेख मात्र किया है।