24.2 C
Dehradun
Tuesday, July 1, 2025

पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसडीआरएफ वाहिनी का औचक निरीक्षण

देहरादून 01 जुलाई। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ उत्तराखंड अरुण मोहन जोशी द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी का औचक निरीक्षण एवं आपदा प्रबंधन तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ उत्तराखंड अरुण मोहन जोशी द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी मानसून सत्र, कांवड़ यात्रा 2025 तथा वर्तमान में संचालित रेस्क्यू अभियानों की प्रगति एवं तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बाढ़ मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता की प्रशंसा की गई। उन्होंने इसे आपदा प्रबंधन तंत्र को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण अभ्यास बताया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी ने राज्यभर में एसडीआरएफ द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी आपदा अथवा आपात स्थिति में टीमों की प्राथमिक प्रतिक्रिया समय न्यूनतम रखा जाए। हाल ही में हुई घटनाओं-जैसे रुद्रप्रयाग (घोलतीर) में बस दुर्घटना एवं उत्तरकाशी (सलाई बैंड) में बादल फटने की घटनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि तत्काल खोज एवं बचाव कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु राजपत्रित अधिकारियों को मौके पर भेजा जाए, जिससे संचालन की गुणवत्ता और अधिक प्रभावी हो सके। उन्होंने एसडीआरएफ की प्रशिक्षण इकाई को ‘Technical Guide Unit’ के रूप में सक्रिय कर फील्ड टीमों को रणनीतिक व तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। मौजूदा भौगोलिक परिस्थितियों और ऑपरेशनल जरूरतों को देखते हुए 4×4 वाहनों की खरीद के साथ ही उपकरणों हेतु वाहनों में आवश्यक मॉडिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए। एसडीआरएफ मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम को उन्नत संचार तकनीकों, रियल-टाइम मैपिंग एवं डेटा विश्लेषण प्रणाली से सुसज्जित कर इसे सभी प्रमुख अभियानों के दौरान मुख्य गाइडिंग यूनिट के रूप में कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी सहित, उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर व सुशील रावत, निरीक्षक प्रमोद रावत, उपनिरीक्षक जयपाल राणा इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!