चमोली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। आज गौचर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं ने स्वयं इन केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसमें बिजली, पानी, भोजन, शौचालय तथा रहने की व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
चमोली पुलिस प्रशासन का यह प्रयास चुनावों की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीद है कि इन तैयारियों से नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और स्वतंत्र माहौल में संपन्न होंगे।