देहरादून, 14 नवंबर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के नवनियुक्त पराविधिक कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज ट्रेनिंग के तृतीय दिवस में उपस्थित सभी पराविधिक कार्यकर्ताओ को विभिन्न विषयों जैसे मिडिएशन, लोक अदालत , नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 आदि विषयों पर पैनल अधिवक्ता और डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल द्वारा जानकारी दी गई। आज की ट्रेनिंग में जिला प्रोबेशन अधिकारी, देहरादून श्रीमती मीना बिष्ट भी उपस्थित हुई और पराविधिक कार्यकर्ताओं को बालकों के कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी। अंत में सचिव द्वारा पराविधिक कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक की गई और ट्रेनिंग का फीडबैक लिया गया। सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्य का निर्वहन ईमानदारी से जनहित के लिए करने के निर्देश दिए गए।