हरिद्वार 15 सितंबर। स्व. इंजी. मधुसूदन आर्य की श्रृद्धांजलि सभा का एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आर्य वानप्रस्थ आश्रम हरिद्वार के सभागार में राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति के अतिरिक्त मधुसूदन आर्य द्बारा गठित अन्य विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे और अपने विचारों के द्बारा अपनी सच्ची श्रद्धांजलि उन्होंने स्व• इंजी• मधुसूदन आर्य के चरणों में अर्पित की। आर्टीमिस हास्पिटल, गुरुग्राम की कुशल डाक्टरों की टीम द्बारा सभी आगंतुकों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। डा आशु कुमार जैन (पेन क्रोनिकल डिसिस, डा अनस खान (गैस्ट्रोलोजी), डा कृष्णा सोनी (कार्डियोलॉजिस्ट) ने अपनी सेवाएं प्रदान करी साथ ही ब्लडप्रेशर, शुगर, फेफड़े, ईसीजी एवं अन्य कई प्रकार की जांचें निशुल्क की गयी।