देहरादून। देहरादून महानगर के नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने दिल्ली मे पूर्व केंद्रीय खेल और युवामंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता वरिष्ठ नेत्री श्रीमती नूपुर शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा आगामी कार्यकाल के लिये मार्गदर्शन और सहयोग हेतु सकारात्मक आश्वाशन मिला। नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा की कार्यकाल शुरू होने से पूर्व वरिष्ठ नेतृत्व और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया मार्गदर्शन और अनुभवों को साझा करना निश्चित तौर पर महानगर देहरादून निकाय के विकास में सार्थक योगदान होगा।