24.3 C
Dehradun
Tuesday, July 22, 2025

जिला योजना संरचना 2025-26 के अनुमोदनार्थ बैठक आयोजित

पिथौरागढ़। जिला योजना संरचना 2025-26 हेतु आज विकास भवन में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना 2025-26 के अनुमोदनार्थ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायकगण, नामित सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिधी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित जिला योजना (71.68 करोड़) संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न विभागों द्वारा विभागवार अपने- अपने विभाग से संबंधित विकास योजनाओं एवं प्राथमिकताओं के सापेक्ष प्रस्तावित धनराशि का पूर्ण विवरण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिस पर बैठक के सदस्यों द्वारा गहन विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समावेशी और टिकाऊ विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए योजनाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में शुरू किए गए सुशासन पोर्टल हेतु बनाई गई योजना के बारे में भी जानकारी ली, जिलाधिकारी ने पेयजल समस्या को दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देने एवं योजना तैयार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता आम जनता को पेयजल आपूर्ति करना है उसके बाद ही विभाग निर्माण कार्यों को करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को आम जनमानस तक डेंटल मशीनों को उपलब्ध करने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनपद राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी भी करेगा जिस हेतु देव सिंह मैदान का सुदारीकरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, डेयरी, ग्रामीण विकास, पेयजल, स्वच्छता, सड़क निर्माण और आधारभूत संरचना विकास से संबंधित योजनाओं पर जोर दिया गया। पर्यटन विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष कार्य योजनाएं प्रस्तावित की गईं। सभी हितधारकों के सुझावों और विचारों को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी महोदय ने माननीय विधायकगणों, नामित सदस्यों, एवं जनप्रतिनिधियों की के सुझावों सहित सर्वसम्मति से जिला योजना संरचना 2025-26 का अनुमोदन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुमोदित योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वित किया जाए ताकि जिले के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और समन्वय से ही जिले के विकास लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिला योजना तैयार करने हेतु सभी विभागों के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सबको धन्यवाद अर्पित किया। बैठक में विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, मेयर नगर निगम पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, जिला योजना नामित सदस्य  भगत बाछनी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद सहित समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!