21.9 C
Dehradun
Thursday, April 3, 2025
Advertisement

जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर

देहरादून, 2 अप्रैल। मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में जुटे जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में डीएम के brainchaild  automated पार्किंग निर्माण ने पकड़ी रफ्तार जल्द ही जनमानस को उसके शौगात मिलने जा रही है।  डीएम ने आधुनिक सुविधा से लैस दो ऑटोमेटेड पार्किंग बनाने का निर्णय लिया हैं। जो कि एक विकसित राज्य की महत्व पूर्ण उपलब्धि हैं। जहां बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने के लिए। डीएम ने ऑटोमेटिक पार्किंग की नई तरकीब निकली कि कम जगह पर अधिक वाहन आसानी से पार्क हो सकें। यही नहीं उन्होंने पार्किंग के निर्माण हेतु हर स्तर पर कार्यों को तेजी से संपादित करवाते हुए, संबंधितों को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

माह दिसंबर में मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया था जिसके फल-स्वरुप दोनों ऑटोमेटेड पार्किंग बनकर तैयार होने जा रहे हैं, जो कि जल्द ही आम जनमानस को इसका लाभ देने जा रहे हैं। डीएम देहरादून, शहर को आधुनिकता बनाने में लवलीन। डीएम के brainchaild  automated parking निर्माण ने पकड़ी गति जल्द मिलेगी सौगात।एक माह के भीतर देहरादून core शहर में दिखेंगे वाहन mechanical racks पर पार्क होते हुए। तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं coronation Hospital सब पर निर्माण चल रहा। जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर, ऐन केन स्रोतों से डीएम ने जुटा ही लिया फंड। डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर”  वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक:अब  वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा ले सकेंगे। वाहन सुरक्षा हेतु आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किंग।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!