22 C
Dehradun
Tuesday, April 8, 2025

गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून, 06 अप्रैल। गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त को पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई बहस में अभियुक्त ने अपने पड़ोसी का सिर दीवार में पटक दिया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 05 अप्रैल को श्रीमती लक्ष्मी पत्नी रोहित निवासी लोअर नेहरु ग्राम थाना रायपुर जनपद देहरादून ने थाना विकासनगर पर सूचना दी कि दोपहर उनके पिता देवीदीन पुत्र स्व. मोहनलाल निवासी गुडरिच थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष एवं संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 44 वर्ष जो दोनों महेश कुमार निवासी गुडरिच के मकान में किराये में रहते है, साथ में खा-पी रहे थे। इस दौरान दोनों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर संदीप द्वारा उनके पिता देवीदीन का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उनके पिता के सिर पर गंभीर चोटें आयी। पडोसियों द्वारा उनके पिता को वास्ते उपचार के लिये सीएचसी विकासनगर ले जाया गया, जहां पर उपचार के  दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर विपक्षी संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -105 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामें की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा बरामद किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर, विकासनगर, देहरादून, उम्र – 44 वर्ष को मेला ग्राउण्ड बाडवाला से गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी मोटर साइकिल मृतक के कमरे के सामने खड़ी रहती थी, जिसको लेकर घटना के दिन दोनो के बीच बहस हो गयी थी तथा मृतक द्वारा अभियुक्त के साथ गाली गलौच करने पर अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया और मौके से फरार हो गया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!