27.7 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Advertisement
spot_img

गणतंत्र दिवस हमारे देश की लोकतांत्रिक आत्मा का प्रतीक : पुलिस महानिदेशक

देहरादून। आज गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दीपम सेठ पुलिस  महानिदेशक उत्तराखण्ड ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने फायर स्टेशन, रुद्रप्रयाग को Best Fire Station की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’गोल्ड’ एवं पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ प्रदान कर सभी को बधाई दी। अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने कहा कि आज हम सभी 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यहां एकत्रित हुए हैं। यह दिन केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारे देश की लोकतांत्रिक आत्मा का प्रतीक है। वर्ष 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जो इस देश के प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है।

सबसे पहले, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को मैं नमन करता हूं, जिनके त्याग, परिश्रम और नेतृत्व से हमें यह गौरवशाली दिन देखने का अवसर मिला। उत्तराखंड पुलिस के मेरे साथियों, आप सभी इस राज्य के प्रहरी हैं। आपकी निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता से उत्तराखंड पुलिस ने हर परिस्थिति में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के 01 कर्मी को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, 05 को सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान कर गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर 08 पुलिस कार्मिकों को मा. राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, 15 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ एवं 30 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ प्रदान किया गया है। आप सभी पुलिस कार्मिकों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं पुनः आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और अपेक्षा करता हूँ कि कठिन परिश्रम, निष्ठा, ईमानदारी व उत्तम आचरण से हम अपनी बेहतर छवि को आम जन मानस में उज्जवल बनाए रखने की दिशा में निरन्तर अग्रसर रहेंगे। इस अवसर पर वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन / अभिसूचना एवं सुरक्षा सहित समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!