देहरादून, 15 फरवरी। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है। इस अवधि में कई कीर्तिमान नए बने हैं जो हमेशा के लिए उत्तराखण्ड के खेल क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने न केवल खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया बल्कि ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित इन खेलों ने पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 102 पदकों के साथ पदक तालिका में सातवां स्थान पक्का किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी सरकार द्वारा राज्य में लागू नई खेल नीति के माध्यम से इन सभी विश्व स्तरीय खेल सुविधाओं का लाभ हमारे खिलाड़ी उठाएंगे और अपने अथक परिश्रम से देश-विदेश में राज्य का नाम रोशन करेंगे।