पिथौरागढ़। जनपद में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद में किरायेदार सत्यापन से संबंधित लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सी.ओ. परवेज अली के पर्यवेक्षण में किरायेदार सत्यापन से संबंधित नियमों के उल्लंघन कर किरायेदार/फड़-फेरी, घरेलू नौकर आदि बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन किराए पर या मजदूरी पर रखने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग की। पुलिस टीम ने बाहरी लोगों का सत्यापन चेक किया, लोगों को बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया और बताया कि यदि बिना सत्यापन के कोई बाहरी व्यक्ति निवास करते हुए पाया गया तो संबंधित मकान मालिक/ठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ सिलथाम क्षेत्र से सिमलगैर तक अभियान के तहत 04 लोगों के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 40,000 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।