देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस ने जमनपुर, पीठ वाली गली, शिवनगर बस्ती क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 30 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुये 300000 रूपये का जुर्माना किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर आज सेलाकुई पुलिस द्वारा सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों के सत्यापन के लिये टीम का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्रांतर्गत जमनपुर, शिवनगर बस्ती, पीठ वाली गली आदि क्षेत्रों में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 30 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 3,00,000 का जुर्माना किया गया।