13.4 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

कांवड़ मेले की निगहबानी करेंगे एसपी रेंक से कांस्टेबल रैंक तक के पुलिस ऑफिसर्स

देहरादून। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमन की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2024 में नियुक्त किए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। आईजी के.के. वीके, आईजी करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में सम्पन्न कांवड़ मेला ब्रीफिंग में कुमाऊं व गढ़वाल परिक्षेत्र से प्राप्त समस्त फोर्स एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की 08 कम्पनी भी सम्मिलित हुई। 13 सुपर जोन, 31 जोन व 126 सेक्टर में विभक्त मेला क्षेत्र में सुपर जोन की जिम्मेदारी एएसपी स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी सीओ/इंस्पेक्टर व सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ/ एसओ / एसएसआइ स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में बीडीएस /डॉग स्क्वार्ड की 04 टीम नियुक्त की गई हैं जो राउंड दा क्लॉक मेला क्षेत्र में एक्टिव रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी।

अपने संबोधन के दौरान एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमन द्वारा पिछली कांवड़ यात्रा एवं वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के दृष्टिगत कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से इसे सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने ऑफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश भी मातहत को दिए गए। आई.जी करन सिंह नगन्याल द्वारा कांवड़ मेला 2023 से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। आईजी कृष्ण कुमार वीके द्वारा समस्त पुलिस बल को मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया।

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा अपने संबोधन में अपने ड्यूटी स्थल के आसपास के सभी स्तरों के साथ सही संयोजन बनाए रखने एवं आवश्यकता आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाने पर बल दिया। मौजूद फोर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप गंभीर मुद्रा में है लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान आपको स्थितिनुसार मुस्कुराना भी पड़ेगा और दृढ़ भी रहना पड़ेगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मॉनसून जारी है जिस कारण कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है। सभी पुलिस कर्मी अपने साथ डण्डे के साथ ही टॉर्च भी रखें। क्रय की गई बरसाती भी नियुक्त फोर्स को उपलब्ध करायी जा रही हैं। उमस में डिहाईड्रेशन से बचकर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वैकल्पिक तौर पर ओआरएस व नींबू का भी प्रयोग करने का भी सुझाव दिया गया। कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है। छोटी घटनाएं कई बार बड़ा रूप ले लेती हैं, इन्हे रोकने के लिए अपने अनुभव का सहारा लेने के साथ-साथ बेहिचक अपने ऑफिसर से भी समस्या के निराकरण के लिए मदद मांगे। एक बात सभी लोग ध्यान रखें की पूरे कांवड़ मेले के दौरान सभी लोग उच्च स्तर का धैर्य बनाए रखेंगे कोई भी महत्वपूर्ण सूचना को तत्काल अपने सेक्टर पुलिस ऑफिसर को देंगे जिनके मोबाइल नंबर आपस में एक दूसरे के पास अवश्य हों। अपने प्वाइंट पर पहुंच कर तसल्ली से ये जरूर जान लें कि ड्यूटी आखिर है क्या।  ब्रीफिंग के एडीजी एल/ओ द्वारा मेले में नियुक्त एसपीओ व जवानों को फ्लोरसेंट जैकेट व कैप वितरित की गई ताकी कांवड़/ यातायात प्रबंधन में उन्हे अतिरिक्त मदद मिले।

कांवड़ मेंला में नियुक्त  फोर्स का विवरण-  अपर पुलिस अधीक्षक- 14, सहायक पुलिस अधिक्षक- 01, पुलिस उपाधीक्षक- 18, निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ व.उ.नि.- 65 (05 टी.आई.), उ0नि0 /अ.उ.नि./ म.उ.नि.- 397 (12 टीएसआई/ एएसआई टीपी),  हे.कां./ कां./ म.कां.- 1438 (75 हे.का./कां. टी.पी.), पीएसी/ आईआरबी/ फ्लड़ दल – 11 कम्पनी 02 प्लाटून 01 सेक्शन (1प्लाटून व 01 सेक्शन फ्लड दल), केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल -08 कम्पनी, ए0टी0एस0- 02 टीम, घुड़सवार पुलिस – 04 टीम, बीड़ीएस / स्वान दल -04 टीम, जल पुलिस- 05 टीम , क्यूआरटी-02 टीम, फायर सर्विस – 21 टीम

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!