17.7 C
Dehradun
Monday, November 17, 2025
spot_img

कांग्रेस पर लगाये गये आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त

देहरादून 19 सितम्बर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र मे उपयोग की गई भाषा तथा कांग्रेस पर लगाये गये आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने पत्र में जिस प्रकार की भाषा का उपयोग किया है उससे स्पष्ट हो गया है कि उनकी मानसिकता अभी भी बदली नहीं है। उन्होेंने कहा कि आजादी के कुछ ही समय बाद जब राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रपति थे तब उन्होने और तत्कालीन गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल आर.एस.एस. जैसे संगठनों को लेकर जिस प्रकार की चिंता जताई थी कि वे जिस प्रकार की हिंसा वाली बातें कर रहे हैं जिससे राष्ट्र और राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता को खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अफसोस के साथ इस पत्र का जिक्र कर रहा हूं कि एक बार इतिहास पुनरावृत्ति कर रहा है तथा राष्ट्र फिर उसी रास्ते पर जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रामचंद्र गुहा ने अपनी किताब में साफ-साफ लिखा है कि महात्मा गांधी की हत्या से एक साल पहले किस प्रकार आरएसएस और उसके संगठनों ने महात्मा गांधी के खिलाफ षड्यंत्रकारी बातें करनी शुरू कर दी थी उनके खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया था और ठीक एक साल बाद नाथूराम गोडसे के हाथों महात्मा गांधी की हत्या हो जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि उसी दिशा में देश एक बार फिर जा रहा है। आज राहुल गांधी जी के ऊपर अनेकों प्रकार से हमले हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस से जुडे संगठन के लोग तो इस समय राहुल गांधी द्वारा कहे गये कथनों हवाला देेते हुए एक माहौल बना रहे हैं जो बहुत ही खतरनाक हो सकता है। आज हम उस पत्र को को पढ़कर स्तब्ध हैं जो जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खडगे को भेजा है। देश के विपक्ष के नेता को जो सदन में प्रतिष्ठित हैं उनके ऊपर हुई टिप्पणी को आश्चर्यजनक रूप से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं क्या यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है कि वे देश के नेता प्रतिपक्ष जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को वे सुरक्षा प्रदान करें? उन्हें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि विपक्ष के नेता को कोई खतरा तो नही है परन्तु इसके विपरीत उनकी पार्टी के विधायक, नेता, मंत्री, सांसद कर रहे हैं परन्तु इसके बावजूद जिस तरह की गंभीर चुप्पी साध कर देश के गृह मंत्री बैठे हैं निश्चित ही यह एक संदेश दे रहा है कि कहीं न कहीं कुछ गलत पक रहा है इस देश की राजनीति में। करन माहरा ने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि यह वह परिवार है जिसके सदस्य श्रीमती इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की हत्या आतंकवादियों के हाथों हुई है। राहुल गांधी जी के खिलाफ क्या माहौल भाजपा और उसका संगठन बना रहा है ये जग जाहिर है परन्तु राहुल गांधी जी अपनी निडरता से वे लगातार नफरत को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और उसी प्रयास के कारण उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 कि.मी. की पद यात्रा बिना खौफ बिना डर के करी थी। उन्होंने कहा कि ये देश माफ नहीं करेगा ऐसी षड्यंत्रकारी ताकतों को जो देश से नफरत को खत्म करने वालों के खिलाफ माहौल बना रहे हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!