26.6 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

कांग्रेस ने जारी की जिला चमोली, टिहरी एवं पौडी की सूची

देहरादून 4 जुलाई। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत चुनाव 2025 हेतु जिला चमोली, टिहरी एवं पौडी की पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी की है।

पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि टिहरी जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र ढाक से श्रीमती राजमती देवी, उर्गम से श्रीमती लवली चौहान, देवर खडोरा से जय प्रकाश पंवार, पिंलंग से विपिन फर्स्वाण, सलना से श्रीमती सुनीता रडवाल, रानौ से वरूण रावत, जाख से श्रीमती राजेश्वरी नेगी, सिमली से विक्रम कठैत, मलसी से श्रीमती कामेश्वरी देवी, कोठा से सुरेन्द्र सिंह रावत, बछुवावाण से श्रीमती शांति कंडारी, अन्द्रपा से अनिल सिंह, कोठली से श्रीमती साक्षी नेगी, सूना से ओमप्रकाश सोलियाल, मटई से राकेश रावत, बूरा से श्रीमती सुनीता रावत एवं भेंटी से रघुवीर फर्स्वाण को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है।

जिला टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत क्षेत्र थाती बूढाकेदार से श्रीमती रजनी रौतेला, खवाडा, कुंवर सिंह रावत, दल्ला से श्रीमती पुष्पा देवी पैन्यूली, किरेथ से  धनवीर सिंह बिष्ट, अखोडी से उमेश चौधरी, चकरेडा से रजनीश, पटागली से गभीर सिंह भंडारी, मन्दार से विजय सिंह रावत, कफलोग से मान सिंह रौतेला, गढसिनवालगांव से उदय रावत, मांजफ से श्रीमती लक्ष्मी देवी, धमाडी से यशवीर सिंह पुरूषोडा, बन्स्यूल से चमन दास एवं जिला पंचायत क्षेत्र सरतली से जोत सिंह रावत को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं पौडी जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र कुल्हाड से कीर्ति सिंह, सुराडी से श्री शैलेन्द्र सिंह, चांदपुर सीला से श्रीमती हसीना बेगम पत्नी अब्दु गफार, पठूर अकरा से श्रीमती सुनीता बिष्ट, कुमालगांव से श्रीमती कविता डबराल, भातसी से श्रीमती गीता देवी तथा जिला पंचायत क्षेत्र डमरोली से हरी सिंह भंडारी को अधिकृत किया गया है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!