देहरादून। आज राजपुर रोड़ विधानसभा अंतर्गत वार्ड-13 डीएल रोड में रु 4 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर बुद्धिष्ट कम्युनिटी बहुउद्देशीय हॉल एवं पुस्तकालय के निर्माण कार्य का राजपुर विधायक खजान दास ने विधिवत पूजा कर भूमी पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार निरंतर विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक ई. अरविंद सिंह सजवाण, मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, समिति के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार जी, पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।