26.2 C
Dehradun
Sunday, July 20, 2025

एसएसपी दून ने किया कोतवाली ऋषिकेश तथा डोईवाला का वार्षिक निरीक्षण

देहरादून, 3 अप्रैल। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आज कोतवाली ऋषिकेश तथा डोईवाला का वार्षिक निरीक्षण किया। MHA  द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। पोर्टलों से सम्बन्धित सभी इलेक्ट्रानिक सूचनाओं, जानकारियों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से क्राइम डिटेक्शन किट, वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास करवाने के निर्देश दिये। थाना परिसर में कर्मचारियो की बैरिकों, आवासीय परिसर, मैस आदि का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था उच्चकोटि की रखने के निर्देश दिये। मालखाने के निरीक्षण के दौरान लंबित मालों की जानकारी ली, लम्बित मालों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। हिस्ट्रीशीटरों, वांछित, ईनामी अपराधियों के संबंध में जानकारी लेते हुए हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी तथा वांछित, ईनामी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये। विभिन्न पोर्टलों, ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों, शिकायतों की जानकारी कर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश तथा डोईवाला का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा थाना कार्यालयो में रखे अभिलेखों का अवलोकन करते हुए सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए एमएचए द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न पोर्टलों में सूचनाओं/जानकारियों को समय से अपडेट करने तथा एनसीआरबी पोर्टल, सीएम पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली आन लाइन शिकायतों, सत्यापन आदि के समयबद्ध निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। थाना परिसर के भ्रमण के दौरान कर्मचारियों की बैरिकों तथा भोजनालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा बैरिकों तथा भोजनालय के रख-रखाव तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता उच्च कोटि की रखने के निर्देश दिए गए।  मालखाने के निरीक्षण के दौरान वहाँ रखे मालों व सरकारी संपत्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए थानों में पडे लम्बित माल मुकदमाती तथा लावारिस मालों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा एमवी एक्ट व लावारिस मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। थानों पर उपलब्ध असलहों, दंगा नियत्रण उपकरणो तथा आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास करवाने तथा थाने में मौजूद क्राइम डिटेक्शन किट के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को क्राइम डिटेक्शन किट की जानकारी देते हुए क्राइम सीन से साक्ष्यों को संकलित करने का नियमित रूप से अभ्यास करवाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरान्त एसएसपी देहरादून द्वारा थानो में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की मीटिंग ली गई, जिसमें अपराध नियंत्रण/रोकथाम, विवेचना/शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा न्यायालय से प्राप्त होने वाले पत्रों के शीघ्र व समयबद्ध विधिक निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के समबन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही उपस्थित पुलिस कर्मियों को आश्वस्त किया कि पुलिस कर्मियों के हितार्थ सभी संभव प्रयास किये जायेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!