26.2 C
Dehradun
Sunday, July 20, 2025

एसएसपी की दो टूक : अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले रहे कार्यवाही के लिये तैयार

देहरादून। आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए शिथिलता बरतने वाले थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये की थाना क्षेत्र में घटित किसी भी अपराध की सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया जाये, यदि किसी थाना प्रभारी द्वारा अपराधों के पंजीकरण मव लापरवाही बररते हुए पीडित व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जाता है तो सम्बन्धित थाना प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाली एजेन्सियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये, ऐसी सभी कम्पनियों/एजेन्सियों जिनके द्वारा बिना रजिस्टेªशन/वैध दस्तावेजों के लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ धोखाधडी की गयी हो, उन सभी एजेन्सीज के विरूद्ध इमीग्रेशन एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

सीसीटीएनएस के तहत राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर नियमित रूप से सूचनाओं को अध्यावधिक किया जाये, सभी थाना प्रभारी व्यक्तिगत तौर पर इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी सूचनाओं को समय से पोर्टलों पर अपलोड कर दिया जाये। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर इसकी मानिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। थाना क्षेत्रों में मिलने वाले अज्ञात शवों की शिनाख्त तथा बरामद वाहनों के मिलान हेतु तैयार की गयी एसओपी से सभी थाना प्रभारियों को अवगत कराते हुए उक्त एसओपी के अनुरूप ही प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गौकशी तथा गौतस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाये, ऐसे सभी अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित कर उसके जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। थानों में लम्बित पडे मालों की थानावार समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को मालों के निस्तारण की विधिक प्रक्रिया में तेजी लाते हुए मालो के यथाशीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया। सभी थाना प्रभारियों को रात्रि में नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर सभी इलाकों में प्रभावी गश्त/पुलिस चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को थाने लाकर उनका सत्यापन करने तथा संदिग्धों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध शराब/मादक पदार्थों की बरामदगी तथा नशा तस्करों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की थानावार समीक्षा करते हुए अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण के निर्देश दिये गये। वर्तमान में चल रहे यातायात सुरक्षा माह के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु जागरूकता अभियान चलाने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!