देहरादून, 01 अप्रैल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में अधिकार मित्र उमेश्वर सिंह रावत द्वारा डीडी कॉलेज निंबूवाला देहरादून के एनएसएस कैंप में एक ‘सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन’ विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया गया कि जीवन में हम जितनी कम दवाइयां लेंगे हम उतना स्वस्थ रहेंगे। जब भी हम दवाइयां ले किसी क्वालिफाइड चिकित्सक की सलाह पर ही ले, बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवा ना लें। साथ ही जिस दवा की डेट एक्सपायरी हो रखी हो उसे नहीं लेना चाहिए। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अक्सर कुछ लोग डायरेक्ट केमिस्ट से दवा ले लेते हैं जो की उचित नहीं है। स्वयंसेवियों को जीवन रक्षक दावाओ के उपयोग के बारे में एवं उनके दुष्प्रभावो एवं सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ नालसा टोल फ्री नंबर 15100 तथा स्थाई लोग अदाओं के बारे में भी स्वयं सेवायों को जानकारी दी गई।