पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में नियुक्त अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनाल को उनके स्थानांतरण पर जिले के समस्त अधिकारियों द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी, सीओ परवेज अली सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन जिलाधिकारी आवास में हुआ।
समारोह में एडीएम डॉ. शिव कुमार बरनाल की कार्यकुशलता की सराहना की गई। उनके द्वारा जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और प्रशासनिक दक्षता को सभी अधिकारियों ने उच्च स्थान दिया। इस अवसर पर उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।