देहरादून 24 अगस्त। उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर 12:00 बजे उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को एक शिकायती पत्र सौपा, जिसमे एमडीडीए में तैनात एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये गये और कार्यवाही की मांग की गई।
आज उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को एमडीडीए में तैनात एक अधिकारी के विरुद्ध जांच करने के संबंध में शिकायत पत्र सोपा गया। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि एमडीडीए में तैनात एक चर्चित अधिकारी द्वारा आम जनमानस को अनावश्यक रूप से स्थलीय निरीक्षण के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा हैं जो अत्यंत खेद जनक है। उन्होंने आरोप लगाया की उक्त अधिकारी ने ऑन डिपोटेसन नियुक्ति कराई तत्पश्चात उच्चअधिकारियों से साठ गांठ करके अपनी मन मर्जी के सेक्टर आवंटित कराया।
उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने शिकायती पत्र मे उक्त अधिकारी के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे विभाग एवं सरकार की छवि धूमिल ना हो एवं विभागीय कानून कायदे बरकरार रह सके तथा प्रत्येक जनमानस का सरकार एवं विभाग पर भरोसा बना रहे। शिकायती पत्र देने वालों में मुख्य रूप से ठाकुर विक्रांत सिंह, मोहित शर्मा, ललित बोरा, विनायक मिश्रा, बिल्लू , साहिल, हर्ष, निर्मल, निखिल, मधुकर, दीक्षित, प्रिंस, गुरमीत, आलिम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।