देहरादून, 02 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की पवित्र श्रावण मास में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान करोड़ों श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखण्ड में पधारते हैं। प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं और आस्था का सम्मान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्हें शुद्ध, सात्विक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार के पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल में हमने राज्यहित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनके फलस्वरूप आज उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित हो रहा है।