22.8 C
Dehradun
Wednesday, September 18, 2024

आप कार्यकर्ताओं ने दिया राजधानी दून मे धरना

देहरादून, 30 जुलाई। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तरी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर धरना दिया। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवम दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा षड्यंत्रवश जबरन गिरफ्तार करने के विरोध में देवभूमि उत्तराखंड के प्रदेश पदाधिकारियो ने देहरादून के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसएस कलेर ने इस कृत्य को अघोषित आपातकाल की संज्ञा देते हुए दिल्ली के नागरिको के जनमत का अपमान बताते हुए कहा कि जब केन्द्र सरकार की एक एजेंसी ईडी किसी भी साक्ष्य को कोर्ट में पेश नही कर पाई जिनसे कि अरविंद केजरीवाल को गुनाहगार साबित किया जा सके तो केन्द्र की भाजपा सरकार ने केंद्र की दूसरी एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को जनहित के कार्याे से दूर रखने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत यह कार्य किया हैं। भाजपा सरकार केजरीवाल की हत्या करने का प्रयास कर रही है जेल मे उनका शुगर लेवल 50 से नीचा आ रहा है लेकिन मोदी सरकार व जेल प्रशासन इस संवेदनशील विषय पर मौन है। भाजपा को आगामी समय मे हरियाणा चुनाव में हार का भय नजर आ रहा है इसी कारण भाजपा किसी भी कीमत में केजरीवाल को जेल में ही रखना चाहती हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, प्रेम सिंह, डी के पाल, संजय सैनी, अशोक सेमवाल, सुधा पटवाल, सुदेश सैनी, ममता सिंह, अंबरीश गिरी, यामिनी, सचिन थपलियाल, सुधीर पंत, जितेन पंत, शरद जैन, श्यामलाल नाथ, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील सैनी, संध्या चौटाला, नासिर खान, राकेश लोहट, इकबाल राव, सूरज गुंसाई, ऋतु डिमरी, विपिन नेगी, कासिम चौधरी, सीमा कश्यप, दयाराम, श्यामबाबू पाण्डे, अक्षय शर्मा, जॉन, श्रीकृष्ण राजपूत, महिपाल, आकेश भटृ, शिवकुमार, एन एल गोस्वामी, संजय चौहान, कुलदीप सैनी आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!