26.3 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025

अधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें : कैबिनेट मंत्री

बागेश्वर। दो दिवसीय जनपद दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, किसी भी कार्य के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 251.14 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें अटल उत्कृष्ट राइंका सानिउडियार के कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य 60.27 लाख, अटल उत्कृष्ट राइंका अमस्यारी के कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य 60.27 लाख, राइंका सूपी में कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य 35.60 लाख व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कांडा में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट निर्माण कार्य 50 लाख शामिल है। तथा 45 लाख की धनराशि से राइंका भटखोला में विद्यालय भवनों का वृहद मरम्मत एवं सुदृढीकरण कार्यो का शिलान्यास किया गया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए प्रदेश के सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा,उच्च शिक्षा,विद्यालयी शिक्षा,संस्कृति शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल प्रदेश के 12 लाख विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश का कोई भी विद्यालय फर्नीचर विहीन नहीं रहेगा। उन्होंने  कहा कि आगामी 25 जनवरी से पूर्व तक सभी विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभी तक बच्चो को गणवेश सहित किताबे वितरित की जा चुकी है तथा इस साल बच्चों को मुफ्त में कापियां भी वितरित की जा रही है। कहा कि भारत दर्शन योजना के तहत हर ब्लाक स्तर से छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्र जो 70 फीसदी अंक प्राप्त कर रहे है उन्हें प्रतिमाह छात्रवृति दी जा रही है। शिक्षा मंत्री ने छात्रों के मनोबल बढ़ाने एवं गुणवत्ता शिक्षा देने पर जोर दिया। कपकोट पीएमश्री विद्यालय को उच्चीकृत करने के साथ ही आवासीय विद्यालय बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिए धनराशि की कमी नही होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि थ्री डी सिस्टम के तहत सभी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। 10 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के छात्राओं के लिए कलस्टर पद्धति के तहत पांच किमी के दायरे में एक मॉर्डल विद्यालय विकसित किया जायेगा। इस हेतु छात्राओं के स्कूल आने-जाने के लिए 22 रुपये प्रति किमी की दर से सरकार किराया देगी। उन्होंने कहा कि देखने मे आया है कि विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष भर खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है,जिससे बच्चों के पठन पाठन भी प्रभावित होता है। इस हेतु शिक्षा मंत्री ने प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर वर्षभर का कैंलडर तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो सके। शिक्षा मंत्री ने काफलीगैर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोले जाने के लिए भूमि चयन सहित अन्य जरूरी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।  स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनपद के जिला चिकित्सालय के साथ ही स्वास्थ केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने 108 सेवाओं को भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। तथा रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए 108 वाहन को बढ़ाया गया है। मंत्री ने खोली में बन रहे जिला चिकित्सालय की जानकारी लेते हुए भूमि हस्तांतरण सहित अन्य कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कपकोट सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। कपकोट में दस डॉक्टरों के रहने हेतु ट्रांजिस्ट हॉस्टल का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं गरुड़ व कांडा में चार-चार एवं रिमा में 2 और जिला अस्पताल में 25 डॉक्टरों के आवसीय भवन का प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। मंत्री ने जिले में रिक्त वार्ड बॉय के पदों को भरने के लिए आउटसोर्स एजेंसी का चयन करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से दो हजार पांच सौ वार्ड बॉय की तैनाती करने हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूती प्रदान करने के लिए 5 पीआरडी कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय सहित सहित सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सको व कर्मियों  की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के भी निर्देश दिए।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!