रुद्रप्रयाग। अग्नि शमन एवं आपात सेवा मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अग्निशमन सेवा सप्ताह वर्ष 2025 की थीम “एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” के तहत जनपद रुद्रप्रयाग अग्निशमन इकाई द्वारा निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज को नगरासू/घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत स्थित एस.बी.आई. घोलतीर (नगरासू) में अग्नि सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बैंक के स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के प्रकार, उनके उपयोग की विधि एवं आग लगने की स्थिति में सुरक्षित निकासी की जानकारी दी गई साथ ही अग्निशमन के दृष्टिगत बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अग्निशमन विषयक उक्तानुसार जनजागरुकता कार्यक्रम आगामी दिवसों में भी जारी रहेंगे।