25.3 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के लिए 127 करोड़ का बजट पारित

देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के गठन के बाद पहली बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 127 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया। समिति के अध्यक्ष  हेमंत द्विवेदी की अध्क्षता में बदरी विशाल और बाबा केदार की आरती के साथ बैठक शुरू हुई। वित्त अधिकारी मनीष  कुमार उप्रेती ने बजट मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष रखा। बैठक में चर्चा के बाद बजट का अनुमोदन हुआ। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ धाम के लिए 64,2227070 के बजट का प्रावधान किया गया है। इसे प्रस्तावित आय माना गया है। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 628770000 बजट का प्रावधान है। आय के सापेक्ष केदारनाथ धाम के लिए करीब 40 करोड़ रुपये व्यय दिखाया गया है। इसी तरह बदरीनाथ धाम के लिए  प्रस्तावित आय के सापेक्ष 56 करोड़ व्यय दिखाया गया है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 8 जुलाई 2025 तक 24,78963 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जिनमें से बदरीनाथ धाम में 11,37628 और केदारनाथ धाम में 13,41335 यात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ के लिए अभी तक 14, 32983 पंजीकरण हुए हैं। वहीं, केदारनाथ धाम के लिए 15,49930 पंजीकरण हुए।

आज देहरादून मे श्री  बद्ररीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के बोर्ड गठन के बाद पहली बोर्ड बैठक मेरी अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई। बीकेटीसी ने 2025-26 हेतु  1 अरब 27 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया बैठक केनाल रोड कार्यालय सभागार में  आयोजित हुई। भगवान श्री बद्रीविशाल तथा  भगवान श्री  केदारनाथ जी की आरती के साथ बैठक की शुरुआत हुई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप अब तक सफलतापूर्वक चल रही चारधाम यात्रा कुशल मार्गदर्शन हेतु प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया गया। बैठक का संचालन करते हुए बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नवगठित बीकेटीसी की पहली बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट मंदिर समिति बोर्ड के समक्ष रखा बैठक में चर्चा के बाद मंदिर समिति के वर्ष 2025-26 के बजट का अनुमोदन किया। बैठक के समाप्ति से पहले केदारनाथ हैली दुर्घटना में दिवंगत हुए मंदिर समिति कर्मचारी विक्रम रावत सहित यात्राकाल के दौरान दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों के प्रति शोक संवेदना स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।

बैठक में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपाध्यक्ष श्रीविजय कप्रवाण, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा, धीरज पंचभैया मोनू, देवी प्रसाद देवली, राजपाल जड़धारी, प्रह्लाद पुष्पवान , डा. विनीत  पोस्ती, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, कुमारी नीलम पुरी, दिनेश डोभाल उपस्थित थे।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!