23 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

पीएम का भाषण विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला रोडमैप : डा. नरेश बंसल

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने  स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर डा. नरेश बंसल ने आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय व परेड ग्राउंड मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। अपने संदेश में डा. नरेश बंसल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों व क्रांतिकारीयो के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूँ व भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करता हुं जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई और साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता,अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि आज हमें बहुत गर्व है कि जिस स्वतंत्र, सबल व समर्थ भारत का स्वप्न हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चरितार्थ कर रहें हैं। मोदी सरकार ने एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएँ दी हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया है।

डा. नरेश बंसल ने प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण को प्रेरणादायक व ऐतिहासिक बताया तथा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला रोडमैप बताया। डा. नरेश बंसल ने कहा की प्रधानमंत्री ने अपने भाषण से प्रत्येक भारतीय को गर्व एवं विश्वास से भर दिया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानसेवक ने अपने भाषण मे जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्ष की गौरवमय यात्रा का स्मरण किया वहीं वर्तमान की चुनौतीयो को दखते हुए चिरपरिचित अंदाज मे किसानो,पशुपालकों एवं  मच्छवारो आदि के संरक्षण का संकल्प भी व्यक्त किया।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज आत्मनिर्भर भारत बनाने व विदेशी वस्तुओ पर निर्भरता कम कर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है उस पर सब को देशहित मे मिलकर काम करने की आवश्यकता है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते भारतीय सेना के अदम्य साहस, गौरव और पराक्रम को नमन किया। डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र से लेकर सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में हो रही अभूतपूर्व प्रगति का उल्लेख करते हुए आने वाले दस वर्षो मे टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए देश के सामरिक ठिकानो, नागरिक ठिकानो, अस्पताल, रेलवे तथा आस्था के स्थानो को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। वहीं दिपावली तक देश की आम जनता को जीएसटी मे व्यापक सरलीकरण की घोषणा की,युवको को रोजगार व प्रथम नियुक्ती पर 15000 रूपय देने का वादा किया। डा. नरेश बंसल ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आइये इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!