27.7 C
Dehradun
Thursday, September 11, 2025
Advertisement
spot_img

देश की सेना का अपमान करने वाले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करें प्रधानमंत्री

देहरादून। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी का नाम ले कर देश की सेना का अपमान किया गया किंतु इस मुद्दे पर ना तो प्रधानमंत्री ने कोई कार्यवाही की ना प्रतिक्रिया दी ना ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनको पार्टी से बर्खास्त किया और ना ही इन गलीच मंत्री के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने कोई मुकद्दमा कायम किया इसलिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री जी से मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मंत्री विजय शाह को पार्टी से सदा के लिए निष्काशित करने व एमपी के मुख्यमंत्री विजय शाह के विरुद्ध मुकद्दमा कायम कर उनको सलाखों के पीछे भेजने की मांग करती है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। श्री धस्माना ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद देश के सैन्य बलों ने जिस अदम्य साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों व ट्रेनिंग कैंपस को तहस नहस किया और उसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान सेना द्वारा भारत के कई शहरों पर हमला किया जिसे भारतीय सेना ने बहादुरी से नाकाम कर दिया और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया इन सब घटनाक्रमों की जानकारी पूरी दुनिया को सेना की दो बहादुर बेटियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योहमिका सिंह तथा विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी। श्री धस्माना ने कहा कि पूरे देश को इन तीनों अधिकारियों को पूरा भारत आज बड़े सम्मान की दृष्टि से देख रहा है और इन्हीं की बात पर लोग भरोसा कर रहे थे। श्री धस्माना ने कहा कि भारत पाकिस्तान के युद्धविराम का फैसला राजनैतिक नेतृत्व ने लिया था और उसकी सूचना देश को देने की जिम्मेदारी विदेश सचिव विक्रम मिस्री को दिया गया जिसके बाद कट्टरपंथी भाजपा समर्थकों ने उनको निशाने पर ले लिया और उनको व उनके परिवार के लोगों को निशाने पर ले कर अनर्गल गाली गलौज करने लगे । श्री धस्माना ने कहा कि इन ट्रेलर्स ने श्री मिस्री की बेटियों के बारे में भी घोर आपत्तिजनक पोस्ट करना शुरू कर दिया किन्तु आज तक इस पर भारत सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। श्री धस्माना ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा सरकार के मंत्री ने अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया व श्री विक्रम मिस्री के खिलाफ जिस प्रकार से भाजपा समर्थक ट्रॉलर्स ने मुहीम चलाई और इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई उससे स्पष्ट है कि भारत पाकिस्तान युद्ध में ट्रंप के दखल और उनके ऐलान से हल्कान भाजपा अब नफरती एजेंडा पर लौट रही है। प्रेस वार्ता में श्री धस्माना के साथ प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!