एजेंसी, स्थानीय सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि शनिवार को सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने इन सभी लोगों को फांसी दी है। सख्त कानून वाला देश सऊदी अरब बड़ी संख्या में लोगों को मौत की सजा देने के लिए बदनाम है। एक बार फिर सऊदी अरब ने एक दिन में आतंकी अपराधों के लिए 81 लोगों को फांसी की सजा दी गई है। शनिवार को दी गई सजा ने अपना पुराना 1980 के जनवरी माह में 63 आतंकियों को फांसी देने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एजेंसी ने राज्य मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है। सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि उसने एक दिन में 81 लोगों को आतंकवाद से संबंधित विभिन्न अपराधों में मौत की सजा दी है, जो पिछले साल पूरे राज्य में फांसी की कुल संख्या से अधिक है।
एजेंसी ने बताया कि सभी को “कई जघन्य अपराध करने का दोषी पाया गया”, उन्होंने कहा कि उनमें इस्लामिक स्टेट समूह, या अल-कायदा, यमन के हूती विद्रोही बलों या “अन्य आतंकवादी संगठनों” से जुड़े अपराधों में शामिल 81 अपराधियों को एक ही दिन में फांसी की सजा दी गई है। एक साथ इतने लोगों को मौत की सजा सऊदी अरब ने दी है। कि वे महत्वपूर्ण आर्थिक स्थलों पर हमले की साजिश रच रहे थे, या सुरक्षा बलों के सदस्यों को निशाना बनाया या मार डाला था, या देश में हथियारों की तस्करी की थी। 81 लोगों में से 73 सऊदी नागरिक थे, सात यमनी थे और एक सीरियाई नागरिक था. एसपीए ने कहा कि मारे गए सभी लोगों पर सऊदी अदालतों में मुकदमा चलाया गया, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए तीन अलग-अलग चरणों में 13 न्यायाधीशों द्वारा सुनवाई की गई। यह नहीं बताया गया कि मौत की सजा किस स्थान पर दी गई।
सऊदी अरब ने एक दिन में आतंकी अपराधों के लिए 81 लोगों को मौत की सजा दी: राज्य के मीडिया के हवाले से AFP न्यूज एजेंसी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2022