देहरादून दिनांक 27 अप्रैल, बीते सोमवार 26 अप्रैल को एक महिला आशना (काल्पनिक नाम) निवासी जोगीवाला चौक थाना नेहरू कॉलोनी ने लिखित तहरीर दी कि उसकी पुत्री राबिया(काल्पनिक नाम) दिनांक 12 अप्रैल को अपने घर के बिना बताए कहीं चली गई थी काफी तलाश करने के बाद बीते सोमवार 26 अप्रैल को उसकी बिटिया घर वापस आई तथा वापस आकर बताया कि मुस्ताक नाम का व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर ले गया था तथा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जिस के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 148 /21 धारा 366 376 आईपीसी बनाम मुश्ताक़ पंजीकृत किया गया मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त मुश्ताक़ पुत्र मंजीर रजा निवासी 68 / 1 नई बस्ती चंदर रोड डालनवाला को आज दिनांक 27-04-2021 को मंजूघोष कॉलोनी नियर आम बगीचा जोगीवाला से गिरफ्तार कर आज दिनांक 27 /4/21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।