पिथौरागढ़, 11 नवम्बर पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पिथौरागढ़ शहर में भीड़भाड़ एवं रिहायशी आबादी वाले इलाकों तीन अलग-अलग जगह पर अवैध रुप से भंडारण किया गया आतिशबाजी का सामान पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए सामान को सीज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आतिशबाजी के सामान की कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों चन्द्र प्रकाश गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता निवासी पाण्डे गांव, करन सिंह भण्डारी पुत्र मोती सिंह निवासी नैनी सैनी जाजरदेवल और मोहन सिंह खड़ायत पुत्र हर सिंह खड़ायत निवासी मढ़खड़ायत पिथौरागढ़, के विरुद्ध आईपीसी की धारा 286एवं 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।