- नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र मे बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने वालों व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 145 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
- रायपुर थाना क्षेत्र मे बिना मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने,यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 273 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
- प्रेम नगर थाना क्षेत्र मे बिना मास्क ,सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने,यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 102 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
देहरादून एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के द्वारा यातायात के नियमों के उल्लंघन और मास्क आदि ना पहनने के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है
एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ नेहरू कालोनी पल्लवी त्यागी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना नेहरू कॉलोनी पर यातायात के नियमों का का सख्ती से पालन कराने व मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु टीमें गठित की गई तथा निम्न जगहों पर चेकिंग करवाई गई जोगीवाला चौक, फव्वारा चौक, मथुरा वाला चौक, विधानसभा चौक
सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई 124 व्यक्तियों के विरुद्ध जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहना गया था तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था कार्यवाही की गई जिनसे कुल 24800 *रुपए जुर्माना वसूला गया *एमवी एक्ट के 21 चालान इसमें 12 चालान माननीय न्यायालय व 9चालान से ₹4500 संयोजन शुल्क* इसके अतिरिक्त 4 चालान कोटपा व 1 चालान 81 पुलिस एक्ट का
थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में बिना मास्क पहने / सोशल डिस्टेंस का पालन न करना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान के दौरान कुल 273 चालान किए गए जिनमे 257 चालान बिना मास्क, 11 संयोजन एमवी एक्ट, 4 मा. न्यायालय, 1 चालान पु. एक्ट
थानाध्यक्ष प्रेम नगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में बिना मास्क पहने / सोशल डिस्टेंस का पालन न करना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। उक्त अभियान के दौरान कुल 102 चालान किए गए 96 चालान बिना मास्क, 4 संयोजन एमवी एक्ट, 2 माननीय न्यायालय