- उत्तर प्रदेश में के पंचायत चुनाव प्रचार में दिखा अनूठा नजारा, एक उम्मीदवार डॉ. मुईदुररहमान ने ऐसा पोस्टर छपवाया है जो पूरे इलाके में खूब सुर्खियां बटोर रहा है
- उत्तर प्रदेश के रामपुर में सबका साथ सबका विकास वाला पोस्टर आया नजर, चुनावी पोस्टर में मोदी, योगी के साथ नजर आए राहुल, ओवैसी और अखिलेश समेत अन्य नेता भी मौजूद
लखनऊ/ रामपुर, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं। जहाँ तमाम उम्मीदवार अपनी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और डोर- टू- डोर कैंपेन पर फोकस कर रहे हैं। उम्मीदवार गांव- गांव जाकर लोगों से संपर्क साधने के साथ- साथ उन्हें अपने पर्चे, बैनर और पोस्टर भी बांट रहे हैं। यूपी के रामपुर जिले से एक प्रधान पद के दावेदार ने ऐसा पोस्टर छपवाया है जो पूरे इलाके में खूब सुर्खियों में बना हुआ है।
रामपुर में लगे एक उम्मीदवार का चुनावी पोस्टर बरबस ही सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। पोस्टर में दिख रहे शख्स का नाम डॉ मुईदुर्रहमान है जो प्रधान पद के लिए दावेदारी कर रहा है। मुईदुर्रहमान खुद को किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं बताते हैं और कहते हैं कि वह सामाजिक समरसता के साथ कार्य करना चाहते हैं। इस पोस्टर में गांव के प्रधान प्रत्याशी की तस्वीर तो है ही लेकिन उससे भी अधिक है, उसमें लगी अन्य तस्वीरें और कैप्शन। पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा हुआ है, ‘सबका साथ, सबका विकास’। इसके साथ ही सबसे ऊपर पीएम मोदी, सीएम योगी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती तथा असद्दुीन ओवैसी की तस्वीर भी हैं। यानि उम्मीदवार ने अपने चुनावी पोस्टर में सारे नेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल कर लिया है।
डॉ मुईदुररहमान ने कहा कि हर धर्म से मिलकर बनता है तो समाज और कौमी एकता के लिए मैंने इन सबको अपना गुरु मानकर इन्हें अपने ऊपर जगह दी है। मुईदुर्रहमान विकास के मुद्दे को अपनी प्राथमकिता बताते हुए कहते हैं कि हमें किसी पार्टी से मतलब नहीं है बस गांव का विकास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि विपक्ष वाले मेरे पोस्टरों को फाड़ भी रहे हैं। कुछ नाराजगी भी दिखा रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरा वोट और बढ़ रहा है। लोग उनसे खिलाफ होकर मुझे सपोर्ट भी कर रहे हैं।
वहीं, गांववालों से जब इस प्रचार पोस्टर के बारे में बात की गई तो गांव के रहने वाले मोहम्मद दाऊद और मजीउर्रहमान ने बताया कि सभी नेता कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास। हमारे डॉक्टर साहब सारे नेताओं का साथ लेने के बाद ही चुनाव लड़ रहे हैं। वह सभी के सहयोग से इलेक्शन लड़ना चाहते हैं।
बहरहाल सभी पार्टियों के बड़े नेताओं के फ़ोटो अपने प्रचार पोस्टर पर लगाकर चुनाव प्रचार करना इस उम्मीदवार को जीत दिलाएगा या नहीं ? ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन मुईदुररहमान का पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय जरुर बना हुआ है।