12.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

देहरादून में कार में 83 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

  • कार टैरीनो निसान कार न0 यू0के0-07 BD 7983 में 83 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग हरियाणा मार्का इम्पीरियल ब्लू , फर्स्ट च्वाइस,मैकडावल, ब्लैण्डर्स  प्राइड के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून 31 मई, आज कल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते शराब की दुकाने बंद पड़ी हैं इसके कारण नशे के सौदागरों की चांदी हो राखी है। अवैध रूप से लाई गई शराब को 2 से 3 गुना दामों पर शराब बेचीं जा रही है, इसको देखते हुए जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा, हेरोईन आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व कोरोना कर्फ्यू के दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ टीम गठित की गई है। उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 30 मई की देर रात में  नीम्बूवाला ओएनजीसी हैलीपैड के पास से मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान वाहन टैरीनो निशान कार सं0 यू0के0-07 बीडी 7983 में सवार चार व्यक्तियों के कब्जे से 83 बोतल अंग्रेजी शराब अवैध बरामद की। तस्करी में संलिप्त चारों अभियुक्तों आशीष यादव उर्फ आशू पुत्र किशन यादव निवासी कौलागढ थाना कैण्ट देहरादून, नरेश कुमार पुत्र प्रेम प्रकाश नि0 28 चुक्खूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून, प्रशान्त पुन पुत्र तुल बहादुर पुन नि0 प्रेमपुर माफी कौलागढ थाना कैण्ट देहरादून, विकास कुमार पुत्र सोम सिंह नि0 210 कौलागढ थाना कैण्ट देहरादून की गिरफ्तारी की गयी है । जिनके विरुद्द मुअसं 145/21, 146/21,147/21,148/21 अर्न्तगत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी तथा 51 बी डीएम एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

चारों अभियुक्तों से शराब की बरामदगी
1- अभियुक्त नरेश के कब्जे से बरामद 1 पेटी (12 बोतल) इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद होना
2- अभियुक्त आशीष उर्फ आशू के कब्जे से 2 पेटी (24 बोतल) फर्स्ट च्वाईश अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद होना
3- अभियुक्त प्रशान्त पुन के कब्जे से 23 बोतल मैक डवल्स अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद होना
4- अभियुक्त विकास कुमार से बरामद 1 पेटी (12 बोतल) इम्पीरियल ब्लू व 1 पेटी (12 बोतल) ब्लैण्डर प्राइड अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद होना
5- अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन टैरीनो निशान कार न0 यू0के0-07 BD 7983

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!