देहरादून, 23 फरवरी, आज बुद्धवार कों देहरादून एम्बुलेंस असोसिएशन विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है, चिकित्सा के क्षेत्र में संस्था के सभी सिपाही सदैव बिना किसी प्रकार की हिचक के दिन रात कार्य करते हैं।
देहरादून एम्बुलेंस असोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से अनुरोध किया है और कहा है कि उनकी संस्था सामाजिक क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रही है जिन्होंने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था को आपके अनुभव एवं संरक्षण की अति आवश्यकता है। अतः संस्था आपसे विनम्र निवेदन करती है कि आप इस संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने को सफलता से संचालित करने हेतु अपना संरक्षण देने की कृपा करें। संस्था सदैव आपकी आभारी रहेगी।
आज हमारी एसोसिएशन द्वारा माननीय विधायक एवम् कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को संरक्षक के तौर पे आग्रह किया गया जिसकी स्वीकृति मंत्री जी द्वारा दी गई है सभी सदस्यों को इस उपलब्धता की हार्दिक बधाई।
इस दौरान देहरादून एम्बुलेंस असोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, सचिव प्रमोद थापा, उपाध्यक्ष संजीत ठाकुर, उपसचिव रंजन अरोड़ा, कोषाअध्यक्ष हृदय नंद यादव, भूपेन्द्र सिंह, उजैर अंजुम, प्रमोद तिवारी और जगमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।