देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे हैं। अभी हाल ही में एक दिन ताबड़तोड़ 6 चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद कुछ बदमाशों ने गुरुवार को पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े शिमला बाईपास पर एसबीआई बैंक के बाहर बदमाशों बुजुर्ग से तीन लाख की रकम लूट ली। सूत्रों का कहना है कि यह रकम बुजुर्ग एसबीआई की शिमला बायपास शाखा से निकाल कर ला रहा था। बदमाशों की इस चुनौती से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरभजवाला निवासी राधाकृष्ण नैनवाल शिमला बायपास स्थित एसबीआई बैंक से बुजुर्ग ने तीन लाख कैश निकाला, संभवतः बैंक में पहले से ही नज़र रखे बदमाशों ने पीछा किया और जब पैसे निकाल कर वापस घर लौट रहे बुजुर्ग के पीछे लगे बदमाशों ने बैंक के बाहर तीन लाख की रकम से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि बदमाशों ने बुजुर्ग के आंखों में मिर्च पाउडर भी फेंका है। इस घटना की सूचना से राजधानी की पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी मार्गों, चेक पोस्टों पर नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए गिरफ्तारी को लेकर अलग अलग टीम बनाई है। इंस्पेक्टर पटेलनगर ने बताया कि बदमाशों के कुछ सुराग मिले हैं, इसी पर काम चल रहा है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। इधर, अभी पिछले दिनों जनपद में डोईवाला से विकासनगर के बीच बदमाशों द्वारा अलग-अलग घटनाओं में दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने डीआईजी गढ़वाल और एसएसपी को पीएचक्यू तलब कर जमकर फटकार लगाई थी। अभी तक इन घटनाओं का भी खुलासा नहीं हुआ कि लाखों की लूट की वारदात ने राजधानी दून पुलिस को सकते में डाल दिया है।