28.1 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025

बोर्ड परीक्षा 2021: कोरोना के चलते सीबीएसई ने की 10वीं की परीक्षा रद्द, कई राज्यों ने टाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

  • शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड ने बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा
  • उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन को रोक दिया है। वही 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं को देखते हुए उनका ऑफलाइन कक्षाएं चालू रखा है।

देहरादून/ नई दिल्ली 14 अप्रैल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर के चलते जहां संक्रमण के नए मामलों से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, “4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है., छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड ने बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई ने यह निर्णय लिया है और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की गई है। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

 

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी डे व बोर्डिंग स्कूलों जिसमे प्राथमिक विद्यालयों को अभी तक खोला ही नहीं गया वहीँ कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन को रोक दिया है। वही 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं को देखते हुए उनका ऑफलाइन कक्षाएं चालू रखा है। अब सरकार कुंभ और अपनी दी गई डेडलाइन 30 अप्रैल का इंतजार कर रही है उसके बाद ही बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर को बड़ा निर्णय लिया जाएगा। जहां उत्तराखंड के आसपास दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और पंजाब ने अपना अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया अथवा टाल दिया है। वही कमोबेश पूरे देश की स्थिति यही है कि वह 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कई प्रदेश स्थगित कर पुनः मई में पुनर्विचार करने का मन बना रहे हैं उसके बाद ही कोई स्थिति साफ होगी।

 हिमाचल सरकार ने हिमाचल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को 17 मई तक के लिए स्‍थगित कर दिया है। इसी के साथ अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम की परीक्षाओं को भी 17 मई तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को स्‍थगित करने संबंधी आदेश भी निकाल दिया है।
उत्तर प्रदेश

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को संशोधित कर दिया है। संशोधित यूपी बोर्ड समय सारिणी 2021 के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मई से 25 मई, 2021 के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षाएं सुबह 8 से 11:15 बजे तक और दोपहर की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने भी राज्य में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई और 12वीं की परीक्षा ​स्थगित की गई है. 12वीं कक्षा के बच्चों के मन में जो चिंता बनी रहेगी उसको दूर किया जा सकता था, मैं अपील करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए।”

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की  परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर संशोधित डेट शीट जारी कर दी है।

राजस्‍थान बोर्ड ने भी दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्‍थगित करने का आदेश जारी किया है. सीएम अशोक गहलोत ने ये आदेश कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षा मंत्री से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेश ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओँ को 1 महीने के लिए स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं जून महीने में आयोजित की जाएंगी।

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी। इन परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तारीखों की घोषणा की जाएगी।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार ने रविवार को कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया। कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होने वाली थी। हालांकि, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, जो 3 मई को शुरू होकर 24 मई को समाप्त होने वाली हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!