देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSC) के भर्ती घोटाले में उत्तराखंड सचिवालय के दो अपर निजी सचिव गिरफ्तार हुए थे। ये दोनों 2021 बैच के हैं और इनका अभी तक स्थायीकरण तक नहीं हुआ है। अब सचिवालय प्रशासन ने UKSSC पेपर लीक मामले में दो अपर निजी सचिव को आखिरकार निलंबित कर दिया है। सचिवालय प्रशासन की ओर से यह निर्णय काफी देर के बाद लिया गया, आरोपी कर्मचारियों को एसटीएफ ने पकड़ा है और किसी भी सरकारी कर्मचारी को चौबीस घंटे से अधिक समय तक जेल में बिताने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का प्रावधान है। इन आरोपी कर्मचारियों को लगभग डेढ़ हफ्ते बाद भी निलंबित नहीं किया गया था। इससे सचिवालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे।
आखिरकार UKSSC पेपर लीक मामले में दोनो अपर निजी सचिव गौरव कुमार चौहान और सूर्य प्रताप सिंह निलंबित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने ये आदेश जारी किए हैं।
देखें आदेश