सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। जिनका रेस्क्यू का आज 11वां दिन है वही अब खबर है कि मजदूरो को जल्द ही निकाला जा रहा है। वही मजदूरों के स्वागत और उनका कुशलक्षेम पूछने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम उत्तरकाशी पहुंच गए हैं।फिर जिस समय भी मजदूर बाहर आएंगे सीएम उनके वहीं मिलेंगे।
वही इस सुरंग हादसे के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार तैयारी में जुटी है। पीटीआई के अनुसार, एनएचएआई की टीम अब देश भर में सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगी।
साथ ही सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए खाना पैक किया जा रहा है। छह इंच की पाइपलाइन के जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाया जाएगा। बता दें सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से 39 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। और अब कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है।
राहात कार्यो में जुटे एजेंसियों ने कहा है कि आज रात तक टनल से बड़ी खबर आ सकती है। NDRF की 21 सदस्यीय टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल में गई है। वही टनल के बाहर एंबुलेंस मौजूद हैं। और चिन्यालीसौढ़ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की चहल कदमी शुरू हो गई हैं।