देहरादून, 07 फरवरी। आज कैंट विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता कपूर ने प्रेमनगर स्वामी विवेकानंद पार्क मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती कपूर ने बताया कि पूर्व में लंबे प्रयासों से पार्क का निर्माण हुआ था और लगातार यहां विकास कार्य कराए गए है। क्षेत्रवासियों ने पार्क में सौंदर्यकरण के लिए अनुरोध किया था, जिस पर आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। श्रीमती कपूर ने बताया कि सुरक्षा दीवार, रंग रोगन, फुव्वारा और अन्य कार्य जल्द पार्क में कराए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता उस्मान, हरीश कोहली, हिमांशु गोगिया, आशु मेहता, सूरज बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।