देहरादून 29 अगस्त, भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन 1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह के जन्मदिन का प्रतीक है। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रासरूट्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन व फुटबॉल क्लब (एफसी) दून द्वारा गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस युवा खिलाडियों के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीबी थापा मौजूद थे, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि के समक्ष एक फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया। गर्ल्स टीम व बॉयज टीम के बीच किया गया। मैच से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीबी थापा द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय करवाया गया और इस अवसर पर उन्होंने आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा की ध्यानचंद ने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किए। भारत सरकार ने ध्यानचंद को 1956 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया। इसलिए उनके जन्मदिन यानी 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है सीबी थापा ने सभी खिलाड़ियों से कहा की खेल का मनुष्य की जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, खेल आपको मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। इस मैत्रीपूर्ण मैच के दौरान सभी अतिथि खिलाडियों का हौसला बढ़ाते नजर आये।
फुटबॉल का प्रदर्शनी मैच बहुत संघर्षपूर्ण रहा सभी खिलाडियों ने पुरे दम-ख़म के साथ मैच में भाग लिया अंत में गर्ल्स की टीम 2-1 से मैच जीत गई। विजेता टीम की ओर से भूमि शर्मा वह निशा क्रमशः 15, 25 मिनट में गोल किए व वॉइस की तरफ से संतोष ने मैच के 40 मिनट में गोल किया। और आखिर में मैच 2-1 के स्कोर के साथ गर्ल्स की टीम नाम रहा।
गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में रवि सावन, सुरेश गुरुग, नरेश गुरुग, नरेंद्र कुमार, खुशी थापा, श्रद्धा छेत्री, अलीशा गुरुग, आदर्श, बुद्धिमान थापा और सभी युवा फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे।