25.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

World Cup 2023- बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के दौरान ऐसा हुआ जो क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था

श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज़ श्रीलंका के स्कोर को आगे ले जाने के लिए क्रीज़ पर पहुंच रहे थे.

इस वक़्त तक श्रीलंका का स्कोर 24.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन था.

एंजेलो मैथ्यूज़, आईसीसी की तय समय सीमा के अंदर ही बैटिंग करने के लिए क्रीज़ पर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने जैसे ही अपना हेलमेट टाइट करने के लिए उसका स्ट्रैप खींचा तो वह टूट गया.

इस बीच तीन मिनट की समय सीमा गुज़र गई और बांग्लादेश ने अंपायर से उन्हें आउट करार देने की अपील की.

इसके बाद वह बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को समझाने की कोशिश की कि उनके हेलमेट में कुछ दिक्कत थी.

लेकिन शाकिब अल हसन ने कहा कि वह अपनी अपील को लेकर गंभीर हैं.

इसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

जब मैथ्यूज़, पवेलियन की तरफ वापस जा रहे थे, तब वे हेलमेट फेंकते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक़, क्रीज़ पर मौजूद खिलाड़ी के आउट होने पर उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी को अधिकतम तीन मिनट के अंदर गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार होना पड़ता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!