- फुटबॉल लीग के ख़िताब के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल और गढ़वाल स्पोर्टिंग होंगी आमने सामने
- लगभग 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कभी सबसे दमदार रही उत्तराखंड पुलिस टीम फाइनल में नहीं पहुंची
देहरादून, डिस्टिक साकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 में आज दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी व दून ईलीट एफसी के बीच खेला गया और दूसरा सेमीफाइनल मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब व उत्तराखंड पुलिस एफसी के बीच खेला गया। आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में दून ईलीट एफसी को 1-0 से हराया। मैच के शुरू से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे पर आक्रमण करने शुरू किया लेकिन मैच के पहले हाफ तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली मैच के 55वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के रोहित नेगी ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया उसके बाद दून ईलीट एफसी ने कई मूव बनाए लेकिन उसके फारवर्ड खिलाड़ी बार-बार बॉल को बाहर मारते हुए कोई गोल नहीं कर सके और एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी ने दून ईलीट एफसी को 1-0 से हराया।
आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने उत्तराखंड पुलिस एफसी को 2-0 से हराया संघर्षपूर्ण मुकाबले में गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी के राहुल कैंतूरा ने 34वें मिनट में गोल कर जो पेनल्टी किक से किया गया अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई उसके बाद उत्तराखंड पुलिस एफसी ने भी मैच मे वापसी की पूरी कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके मैच के अंतिम समय 87वें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब के देवेश रावत ने एक और गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करते हुए मैच का स्कोर 2-0 कर दिया और अंततः मैच 2-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
बताते चलें कि लगभग 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि उत्तराखंड पुलिस टीम फाइनल में नहीं पहुंची है वरना लगभग इस इन 20 सालों में उत्तराखंड पुलिस ने ही 15 बार से ज्यादा जिला फुटबॉल लीग का फाइनल जीता और अपना वर्चस्व कायम किया था। उत्तराखंड के पूर्व दिग्गज खिलाडियों का मानना है कि शायद अब इसका कारण नए युवा खिलाड़ियों की कमी है, उत्तराखंड पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे की भर्तियां आज कुछ वर्षों से नहीं हो रही हैं। उत्तराखंड पुलिस के कई बड़े खिलाड़ी उम्र में लगभग 35-40 साल या इसके पार पहुंच गए हैं इसका खामियाजा उत्तराखंड पुलिस की फुटबॉल टीम को भुगतना पड़ रहा है।
आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि गोपाल भारद्वाज और दूसरे सेमीफाइनल मैच में सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला रहे इनके आलावा गोपी स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के पूर्व प्रिंसिपल हरीश रावत, प्रमोद थापा, संजय चंदोला, डीएम लखेरा, डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाई, वीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, वकार अंजुम, कुमार थापा, राकेश बलूनी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष मैथानी, वरिष्ठ खिलाडी एवं रेफरी बिंदर सिंह, रेफरी कैलाश जोशी, डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, मोहसिन खान, विजय गुरुजी, संजय गुसाई, सुनील गुरुजी, संजीव डोभाल, वीरेंद्र नेगी, धर्म सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन, देहरादून के सचिव उस्मान खान ने बताया कि कल के दिन का रेस्ट रखा गया है और लीग का फाइनल मैच रविवार 18 सितंबर 2022 को 2 बजे से पवेलियन ग्राउंड में खेला जाएगा तथा सभी खेल प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर इस ऐतिहासिक 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 के फ़ाइनल का हिस्सा बनें और हमें अनुग्रहित करें।