नई दिल्ली, केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर सिंघु और टिकारी सीमा पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. इससे ना सिर्फ मुसाफिरों का आवागमन प्रभावित हुआ है बल्कि सड़क के रास्ते पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए सामान की आवाजाही पर देखने को मिल रहा है। वहीं सरकार ने पंजाब के किसानों से एमएसपी पर फसलों की जबरदस्त खरीद की जा रही है. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, खरीफ मार्केटिंग सीजन 2020-21 के लिए पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में धान की खरीद की जा रही है. अब तक कुल 316.93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।
पंजाब के किसान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करने के अलावा सिंघु और टिकारी सीमा पर भी डटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर 29 नवंबर तक देशभर में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कुल 316.93 लाख एमटी धान की खरीद हो गई है. पिछले साल के मुकाबले यह खरीद 18.60 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल किसानों से 267.22 लाख एमटी धान की खरीद की गई थी. अब तक खरीदे गए धान में से 63.97 फीसदी यानि 202.74 लाख एमटी अकेले पंजाब के किसानों से खरीदा गया है. पंजाब के अलावा हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, यूपी, तमिलनाडु,ओडिशा, महाराष्ट्, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, गुजरात और केरल के किसानों से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक अबतक धान की खरीद के लिए लगभग 30 लाख किसानों को 60 हज़ार करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान किया जा चुका है।