24 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

शाइन बाग से जुड़े लोग भी किसान आंदोलन में हो गए शामिल : भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम

  • कोरोना काल में मजदूरों को भोजन तक नहीं देने वाली आम आदमी पार्टी आंदोलनरत किसानों के लिए लगा रही है टेंट
  • सरकार किसानों से बातचीत को तैयार पर कांग्रेस और अन्य दल कर रहे उन्हें भ्रमित

देहरादून, 29 नवम्बर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि किसान हमारे भाई हैं और हम उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन, कांग्रेस और अन्य दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं।
रविवार को राजधानी में भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में गौतम ने कहा कि किसान आंदोलन में अलगाववादी तत्वों का प्रवेश चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी, जिसने कोरोना काल में मजदूरों को भोजन तक नहीं दिया, वह आंदोलनरत किसानों के लिए टेंट लगा रही है और भोजन की व्यवस्था कर रही है। शाइन बाग से जुड़े लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं।
गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दोनापें में बहुत अच्छा तालमेल है। आगमी विधानसभा चुनाव में हम केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर विजयी होगी और पुनः सरकार बनाएगी।


भाजपा प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के बीच सेवा के लिए उपस्थित रही है। कोरोना काल में जहां अन्य दल लॉकडाउन में लॉक हो गए वहीं भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय रहे। कोरोना काल में जनता के जीवन की रक्षा के लिए भाजपा के 165 कार्यकर्ता बलिदान हुए।
गौतम ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। नड्डा, 4 दिसंबर को हरिद्वार में संतो से भेंट करेंगे। 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक के अलावा कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। 6 दिसंबर को कार्यालय और विभागों की समीक्षा बैठक के साथ ही प्रदेश पदाधिकारी, महामंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों-महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसी दिन मंडल स्तर और ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
नड्डा 7 दिसंबर को एक बूथ समिति की बैठक के प्रेस वार्ता करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!