देहरादून, आज स्वामी विवेकानंद फॉउंडेशन देहरादून द्वारा अपने सहयोगी प्रदीप रावत (किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष व समाज सेवी) के जन्मदिन के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर पथरियापीर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नेत्ररोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ और सामान्य रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा लगभग 300 से अधिक मरीजों की जाँच कर उनको छड़िया, चश्मे, कान की मशीनों का वितरण किया गया।

शिविर में निर्मला जोशी वरिष्ठ समाज सेवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। डाक्टर भावना गुलाटी तथा उनकी टीम द्वारा महिलाओ की जाँच कर उन्हें महिलाओ के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ के लिए जागरूक भी किया गया। और बताया गया की जानकारी के अभाव में महिलाये छोटी छोटी बीमारियों को भी लाइलाज बना देती है इसके लिए महिलाओ को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। डाक्टर गुलाटी ने जाँच कर लगभग 200 महिलओ का निशुल्क रक्त परिक्षण भी करवाया। डाक्टर संजय गाँधी द्वारा मरीजों का परिक्षण कर उन्हें उचित खानपान की सलाह दी गयी।


प्रदीप रावत द्वारा संस्था का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी विशेष अवसरों पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद लोगो को लाभान्वित करने की बात कही गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम में चमन लाल (पूर्व राज्य मंत्री), कोस्टो पंत, सतेंद्र, सीमा बिस्ट, सीमा सिरोही, अरुणा शर्मा (महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष) रश्मि (अध्यक्ष मंडल सोशल मीडिया प्रभारी), सतेंद्र नाथ (पार्षद), मोहन बहुगुणा, प्रमोद थापा, सुमन उनियाल, भावना अग्रवाल, मनीष नेगी, संदीप पठानी करन नेगी, बबिता सहोत्रा, जुम्मन और ओमप्रकाश मौजूद रहे।




