मुंबई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना से बर्खास्त कर दिया और कहा है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं। उद्धव ठाकरे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, शिंदे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और इसके बाद बता दें कि सीएम ठाकरे ने कुछ दिन पहले शिवसेना के 2 हजार पार्षदों की ऑनलाइन बैठक ली थी। शहरी और ग्रामीण इलाके में शिवसेना के संगठन में सेंध न लगे, इसलिए उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी के सभी पार्षदों की बैठक बुलाई थी। जबकि गुरुवार को शिंदे ने बीजेपी से मिलकर सरकार बनाई। शिंदे के खेमे में शिवसेना के 39 विधायक हैं और वह शिवसेना पर अपना दावा कर रहे हैं कि असली शिवसेना उनकी है। इसके चलते उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पहल करते हुए संगठन में पार्टी के नेता समेत सभी पदों से हटा दिया है।