30.7 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

ब्रेकिंग: बिहार में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में हुए शामिल

पटना, बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 5 विधायक में से 4 विधायक बुधवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए। इसी के साथ आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई। युवा आरजेडी ने वीडियो शेयर कर लिखा, “धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय को बिहार में और ताकत मिली।”

इस वक्त ओवैसी की पार्टी के चार विधायक तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की पुष्टि खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव ने की है। इसके बाद ही सभी विधायक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और राजद में शामिल होने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया।

आज बुधवार की दोपहर अचानक विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में तेजस्वी यादव ने  एआईएमआईएम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की थी। इस दौरान एक विधायक अख्तरुल इमान को छोड़कर एआईएमआईएम के सभी विधायक मौजूद रहे। एआईएमआईएम पार्टी के विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, शाहनबाज आलम, रुकनुद्दीन अहमद और  विधायक अनजार नईमी आरजेडी में शामिल हुए हैं।

एआईएमआईएम के 4 विधायकों के शामिल होने के बाद अब विधानसभा में राजद के सदस्यों की संख्या 75 से बढ़ कर  80 पर पहुंच गई है। अब इसके साथ ही राजद अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन गई। इससे पहले भाजपा ने मुकेश सहनी की पार्टी के विधायकों को तोड़ कर अपनी पार्टी में मिलाया था। तब उसके सदस्यों की संख्या 77 पर पहुंच गई थी।

उनके नाम कोचा धामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से शाहनबाज आलम, बायसी से रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज के विधायक अनजार नईमी हैं। इससे पहले बीजेपी ने मुकेश सहनी की पार्टी के विधायकों को अपने दल में मिलाया था। तब बिहार विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या 77 पर पहुंच गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!